21 दिन का लॉकडाउन बढ़ेगा? मोदी सरकार ने किया साफ- विस्तार की बात महज अफवाहें हैं, फिलहाल कोई योजना नहीं

कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने 21 दिनों के लिए देश को लॉकडाउन कर दिया है। लॉकडाउन को लेकर काफी अफवाहें भी फैलाई जा रही हैं। कहा जा रहा है कि ये लॉकडाउन कुछ और दिनों के लिए बढ़ सकता है। ऐसे में केंद्र सरकार ने साफ किया है कि कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में जारी 21 दिनों का लॉकडाउन आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। कैबिनेट सेक्रटरी राजीव गौबा ने आज साफ किया कि सरकार की लॉकडाउन बढ़ाने की योजना नहीं है। उन्होंने कहा, ‘मैं लॉकडाउन बढ़ाने की रिपोर्ट देखकर चौंक रहा हूं। सरकार की ऐसी कोई योजना नहीं है।


सरकार ने सोमवार को कहा कि पिछले हफ्ते मंगलवार को मध्यरात्रि से प्रभावी हुए 21 दिन के लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने की उसकी कोई योजना नहीं है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) ने ट्वीट कर बताया कि कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने मीडिया में आ रही उन खबरों का खंडन किया है जिनमें दावा किया जा रहा है कि सरकार बंद को आगे बढ़ा सकती है।